एनडीए 2026 परीक्षा के लिए आवेदन करें - आवेदन विवरण


एनडीए 2026 परीक्षा के लिए आवेदन करें

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (NDA/NA 1-2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कुल पद

एनडीए 2026 परीक्षा में कुल 394 पद हैं।

शैक्षिक योग्यता

• आर्मी विंग के लिए: उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

• एयरफोर्स और नेवल विंग के लिए: उम्मीदवार को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

• 12वीं में उपस्थित उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

• अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 2007 से 1 जुलाई 2010 के बीच हुआ होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2025

• परीक्षा तिथि: 12 अप्रैल 2026

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए, आधिकारिक UPSC वेबसाइट पर जाएं: https://upsconline.nic.in




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे