विधानसभा की समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति।

मध्य प्रदेश विधानसभा में 6 समितियों का गठन, प्राक्कलन समिति के सभापति अजय बिश्नोई नियुक्त।विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी आदेश में प्राक्कलन समिति का सभापति अजय बिश्नोई, लोक लेखा समिति का सभापति भंवर सिंह शेखावत, सार्वजनिक उपक्रम समिति का सभापति उषा ठाकुर, एससी एसटी कल्याण समिति के सभापति बिसाहूलाल साहू, स्थानीय निकाय व पंचायती राज लेखा समिति रमेश मेंदोला और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति महेंद्र हार्डिया को बनाया गया है।<\p>

मध्य प्रदेश विधानसभा में 6 महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया गया है, जिनके सभापति भी नियुक्त कर दिए गए हैं। इन समितियों में प्राक्कलन समिति, लोक लेखा समिति, सार्वजनिक उपक्रम समिति, एससी एसटी कल्याण समिति, स्थानीय निकाय व पंचायती राज लेखा समिति और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति शामिल हैं। विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी आदेश में प्राक्कलन समिति का सभापति अजय बिश्नोई, लोक लेखा समिति का सभापति भंवर सिंह शेखावत, सार्वजनिक उपक्रम समिति का सभापति उषा ठाकुर, एससी एसटी कल्याण समिति के सभापति बिसाहूलाल साहू, स्थानीय निकाय व पंचायती राज लेखा समिति रमेश मेंदोला और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति महेंद्र हार्डिया को बनाया गया है।<\p>

प्राक्कलन समिति- अजय विश्नोई (सभापति), ओमप्रकाश धुर्वे, मालिनी गौड़, रामेश्वर शर्मा, आशीष गोविंद शर्मा, राजेश कुमार वर्मा, भगवानदास सबनानी, चिंतामणि मालवीय, अभय मिश्रा, दिनेश जैन बोस, संजय उइके।<\p>

सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति- ऊषा ठाकुर (सभापति), सुरेंद्र पटवा, हरिसिंह रघुवंशी, सूर्य प्रकाश मीणा, प्रहलाद लोधी, योगेश पण्डाग्रे, राकेश शुक्ला (गोलू), फूलसिंह बरैया, हेमंत सत्यदेव कटारे, विपिन जैन।<\p>

स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति- रमेश मेंदोला (सभापति), शैलेंद्र जेन, अशोक ईश्वरदास रोहाणी, विश्वामित्र पाठक, हेमंत विजय खंडेलवाल, राजेश सोनकर, घनश्याम चंद्रवंशी, दिव्यराज सिंह, सतीश सिकरवार, जयवर्द्धन सिंह, सचिन यादव।<\p>

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति- बिसाहूलाल (सभापति), जयसिंह मरावी, प्रभुराम चौधरी, उमादेवी खटीक, पन्नालाल शाक्य, राजेंद्र मेश्राम, कालूसिंह ठाकुर, चंद्ररसिंह सिसौदिया, सुरेश राजे, राजन मण्डलोई और हीरालाल अलावा।<\p>

पिछले वर्गों के कल्याण संबंधी समिति- महेंद्र हार्डिया (सभापति), दिनेश राय मुनमुन, मनोज नारायण सिंह चौधरी, हजारीलाल दांगी, संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, अरुण भीमावद, अमर सिंह यादव, मोहन सिंह राठौर, दिनेश गुर्जर, राजेंद्र भारती और सिद्धार्थ कुशवाह।<\p>

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
मध्यप्रदेश का संपूर्ण सामान्य ज्ञान E-Book मूल्य मात्र -50 रु





पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे