आर्मंड डुप्लांटिस और सिडनी मैकलॉघलिन-लेवरोन बने वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर


आर्मंड डुप्लांटिस और सिडनी मैकलॉघलिन-लेवरोन बने वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर

स्वीडन के पोल वॉल्ट स्टार आर्मंड डुप्लांटिस और अमेरिकी स्प्रिंटर सिडनी मैकलॉघलिन-लेवरोन को 2025 वर्ल्ड एथलेटिक्स अवॉर्ड सेरेमनी में वर्ल्ड एथलीट्स ऑफ़ द ईयर चुना गया। 2025 में, डुप्लांटिस ने पुरुषों के पोल वॉल्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड को चार बार तोड़ा और अपने सभी 16 कॉम्पिटिशन में बिना हारे रहे, जिसमें इनडोर और आउटडोर दोनों वर्ल्ड टाइटल जीतना शामिल है। वर्ल्ड एथलेटिक्स के अनुसार, 26 साल के डुप्लांटिस मॉडर्न एथलेटिक्स इतिहास के पहले पुरुष पोल वॉल्टर बन गए हैं जो लगातार दो साल तक एक ही इवेंट में बिना हारे रहे।

मैकलॉघलिन-लेवरोन ने टोक्यो में महिलाओं का 400 मीटर टाइटल 47.78 सेकंड के समय के साथ जीता, जिससे 42 साल पुराना वर्ल्ड चैंपियनशिप रिकॉर्ड टूट गया। वह 400 मीटर फ्लैट और 400 मीटर हर्डल्स दोनों में वर्ल्ड टाइटल जीतने वाली इतिहास की पहली एथलीट बनीं। शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने टोक्यो वर्ल्ड्स में 4x400 मीटर रिले में टीम यूएसए को गोल्ड दिलाने में भी मदद की।

डुप्लांटिस को साल का मेन्स फील्ड एथलीट और मैकलॉघलिन-लेवरोन को साल का विमेंस ट्रैक एथलीट भी घोषित किया गया। स्पेनिश रेसवॉकर मारिया पेरेज़ और केन्या के लॉन्ग-डिस्टेंस रनर सबास्टियन सावे को साल के आउट-ऑफ-स्टेडियम एथलीट के तौर पर कन्फर्म किया गया, जबकि केन्या के 800 मीटर रनर इमैनुएल वान्योनी को साल का मेन्स ट्रैक एथलीट और ऑस्ट्रेलिया की हाई जम्पर निकोला ओलिसलागर्स को साल की विमेंस फील्ड एथलीट का अवॉर्ड मिला।

इस साल के राइजिंग स्टार्स वर्ल्ड मेडलिस्ट केन्या के एडमंड सेरेम और चीन की झांग जियाले को मिले। झांग ने कुझोउ में चीनी चैंपियनशिप में वर्ल्ड U20 हैमर रिकॉर्ड को 77.24 मीटर तक बेहतर किया और टोक्यो में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। सेरेम ने टोक्यो वर्ल्ड्स में 3,000 मीटर स्टीपलचेज़ में ब्रॉन्ज़ मेडल भी जीता। वह डायमंड लीग फ़ाइनल में रनर-अप रहे और सीज़न के दौरान चार दूसरी डायमंड लीग मीटिंग्स में टॉप चार में रहे।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे