आयुष शेट्टी ने जीता पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब
भारत के नए उभरते बैडमिंटन स्टार आयुष शेट्टी ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन किया है। 20 वर्षीय आयुष ने यूएस ओपन सुपर 300 के पुरुष एकल फाइनल में कनाडा के तीसरी वरीयता प्राप्त ब्रायन यांग को सीधे सेटों में 21-18, 21-13 से हराकर अपना पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही भारत का मौजूदा बैडमिंटन सीजन में खिताबी सूखा खत्म हुआ है। यह मुकाबला 29 जून 2025 को खेला गया था और आयुष के प्रदर्शन की सभी ओर सराहना हो रही है।
आयुष शेट्टी से जुड़ी 5 प्रमुख बातें
- आयुष शेट्टी की उम्र सिर्फ 20 साल है और वे स्पोर्ट्स साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं।
- वे वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुके हैं।
- यूएस ओपन सुपर 300 उनका पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब है।
- उन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त ब्रायन यांग को सीधे सेटों में हराया।
- उनकी इस जीत से भारतीय बैडमिंटन को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है।