बैलेन डी'ओर 2025: डेम्बेले और बोनमती की उपलब्धियां


बैलेन डी'ओर 2025: 68 साल में छठी बार किसी फ्रेंच खिलाड़ी को फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड, महिला कैटेगरी में बोनमती की हैट्रिक

23 सितंबर को 28 वर्षीय ओस्मान डेम्बेले ने पेरिस में आयोजित समारोह में बार्सिलोना के किशोर प्रतिभाशाली खिलाड़ी लामिन यमाल को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया। इस सीजन में डेम्बेले ने पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के लिए 53 मुकाबलों में 35 गोल और 16 असिस्ट किए। हालांकि, चोट के कारण वह मार्सिले में पीएसजी के लीग मैचों में नहीं खेल पाए थे।

डेम्बेले ने बैलन डी'ओर जीतने पर कहा, "सचमुच मेरे पास शब्द नहीं हैं। पीएसजी के साथ यह एक शानदार सीजन रहा। यह व्यक्तिगत ट्रॉफी है, लेकिन असल में इसे टीम ने मिलकर जीता है। बैलन डी'ओर मेरा लक्ष्य कभी नहीं रहा, लेकिन मैंने टीम को चैंपियंस लीग जिताने के लिए कड़ी मेहनत की।" उन्होंने अपनी मां का भी जिक्र किया, जो समारोह में मौजूद थीं।

18 वर्षीय लामिन यमाल उपविजेता रहे। स्पेन और बार्सिलोना के इस फॉरवर्ड ने कोपा ट्रॉफी भी अपने नाम की। लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार जीतते हुए उन्होंने विश्व फुटबॉल के सबसे चमकते युवा सितारों में अपनी पहचान बना ली है।

ऐताना बोनमती बनीं लगातार तीसरी बार महिला बैलन डी'ओर जीतने वाली पहली खिलाड़ी

दूसरी ओर, ऐताना बोनमती लगातार तीन बार गोल्डन बॉल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इस उपलब्धि में उन्होंने लियोनेल मेस्सी और मिकेल प्लेटिनी जैसे दिग्गजों के साथ अपना नाम जोड़ा।

27 वर्षीय बोनमती ने हमवतन और आर्सेनल स्टार मारियोना काल्डेन्टे को पीछे छोड़ा, जिन्होंने विमेंस चैंपियंस लीग फाइनल में गोल दागकर टीम को खिताब दिलाया था। बोनमती को यूरो 2025 में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था, हालांकि फाइनल में स्पेन इंग्लैंड से पेनाल्टी शूटआउट में हार गया।

फ्रांस के फॉरवर्ड ओस्मान डेम्बेले ने फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत पुरस्कार बैलन डी'ओर जीतकर अपने शानदार सीजन का समापन किया। वहीं, बार्सिलोना और स्पेन की मिडफील्डर ऐताना बोनमती ने लगातार तीसरे वर्ष महिला बैलन डी'ओर अपने नाम किया।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे