• 21 अगस्त – माउंट कोसियुज्को में भगवान सिंह कुशवाहा एवं माउंट एल्ब्रुस में प्रीति परमार ने सकल चढ़ाई की ।

सीहोर जिले की 12 वर्षीय कु. प्रीति परमार ने यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत एल्ब्रस की चढ़ाई करने में सफलता प्राप्त की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस सफलता के लिए कु. प्रीति को बधाई दी। कु. प्रीति ने गत 16 अगस्त रात 1:00 बजे बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की और 9 घंटे के भीतर शिखर तक पहुंच गईं। कु. प्रीति के साथ उनके भाई श्री चेतन परमार भी थे जिन्होंने भी पहली ही कोशिश में इस पर्वत को फतह किया।

आस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊँची माउंट कोसियुज्को पर भगवान सिंह कुशवाह ने तिरंगा लहराया। श्री कुशवाह ने 15 अगस्त के दिन वहाँ पर सर्वप्रथम पहुँचकर “हर घर तिरंगा’’ अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज लहराया और राष्ट्रीय गान गाकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया। श्री कुशवाह खेल एवं युवा कल्याण विभाग की राज्य वॉटर स्पोर्ट अकादमी के कर्मचारी हैं। श्री कुशवाह माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पहले मध्यप्रदेश के पर्वतारोही भी हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 में श्री कुशवाह को साहसी खेल में विक्रम अवार्ड से सम्मानित करते हुए ऊर्जा विभाग शासकीय सेवा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति प्रदान की है।





पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे