कोटक और केनरा बैंक ने एफडी दरों में की कटौती


कोटक और केनरा बैंक ने एफडी दरों में की कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती की है, जिसके चलते कोटक महिंद्रा बैंक और केनरा बैंक ने अपनी सावधि जमा (FD) दरों में 0.20% तक की कटौती की है। ये संशोधित दरें अप्रैल 2025 से प्रभाव में आएंगी।

कोटक महिंद्रा बैंक की एफडी दरों में बदलाव

9 अप्रैल, 2025 से प्रभावी दरों में कटौती के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ विशेष अवधियों की एफडी दरों में 15 आधार अंकों की कटौती की है। अब सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 2.75% से 7.30% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25% से 7.80% तक होंगी।

390 दिनों की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर अब 7.40% से घटाकर 7.25% कर दी गई है। वहीं 391 दिन से 23 महीनों की अवधि वाली एफडी पर दर 7.40% से घटकर 7.30% हो गई है। ये बदलाव आरबीआई की नरम ब्याज नीति के अनुरूप हैं।

केनरा बैंक की एफडी दरों में बदलाव

केनरा बैंक ने भी 10 अप्रैल, 2025 से एफडी दरों में कटौती की है। 3 करोड़ रुपये से कम की जमाओं पर अब ब्याज दरें आम नागरिकों के लिए 4% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4% से 7.75% के बीच होंगी।

180 से 269 दिनों की परिपक्वता वाली जमाओं पर ब्याज दर 6.25% से घटाकर 6.15% कर दी गई है। 444 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर अब 7.25% ब्याज मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50% अतिरिक्त ब्याज उपलब्ध है, बशर्ते जमा राशि 3 करोड़ रुपये से कम हो और अवधि 180 दिन या उससे अधिक हो (एनआरओ/एनआरई एवं सीजीए जमाओं को छोड़कर)।

समयपूर्व निकासी पर जुर्माना

दोनों बैंकों ने समय से पहले एफडी तोड़ने पर जुर्माना तय किया है। कोटक महिंद्रा बैंक एक वर्ष या उससे अधिक अवधि की एफडी पर समयपूर्व निकासी के लिए 1% जुर्माना वसूलता है।

केनरा बैंक भी 3 करोड़ रुपये से कम की घरेलू या एनआरओ जमा पर समयपूर्व या आंशिक निकासी के लिए 1% का जुर्माना लगाता है। ये कदम बैंकों की स्थिरता बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा हैं।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे