वेडिंग प्लानिंग में करियर | 12वीं के बाद कोर्स, स्कोप और अवसर


वेडिंग प्लानिंग में करियर

अगर आप रचनात्मक हैं और ऑफिस में बैठकर नौ से पांच की नौकरी की बजाय कुछ अलग और रोमांचक करना चाहते हैं, तो वेडिंग प्लानिंग के क्षेत्र में करियर बनाना आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। भारत में शादी उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और इसमें युवाओं के लिए करियर की अनेक संभावनाएं मौजूद हैं।

वेडिंग प्लानिंग में करियर के अवसर

वेडिंग प्लानिंग इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा है। इस क्षेत्र में डिग्री से ज्यादा अनुभव और रचनात्मकता की जरूरत होती है। यदि आपके पास डिग्री नहीं है, तो भी आप अनुभव और कौशल के दम पर इस फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं।

वेडिंग या इवेंट कंपनियों में आप कई तरह की भूमिकाओं में काम कर सकते हैं, जैसे:

  • इवेंट कोऑर्डिनेटर
  • इवेंट एग्जीक्यूटिव
  • प्रोडक्शन असिस्टेंट
  • आर्टिस्ट मैनेजर
  • वेन्यू मैनेजर
  • लॉजिस्टिक्स हैंडलर

शुरुआती चरण में अनुभव प्राप्त करने के लिए आप इवेंट कंपनियों में इंटर्न या ट्रेनी के रूप में जुड़ सकते हैं। इससे आपको काम करने का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा और भविष्य में आप अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं।

12वीं के बाद वेडिंग प्लानिंग के कोर्स

  • बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट या इससे संबंधित किसी स्नातक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
  • स्नातक के बाद आप एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा ब्यूटी एंड मेकअप, फूड एंड केटरिंग, डेकोरेशन, फोटोग्राफी आदि क्षेत्रों में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं।

साधारण ग्रेजुएशन के बाद भी आप इस क्षेत्र में ट्रेनी के रूप में जुड़कर अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

भारत में करियर की संभावनाएं

भारत में हर साल लाखों शादियां होती हैं और लोग अब प्रोफेशनल वेडिंग प्लानर्स की सेवाएं लेने लगे हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

वेडिंग प्लानिंग में करियर आपको रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता और नए अनुभवों के साथ बढ़ने का मौका देता है। आप चाहें तो अनुभव के बाद खुद की इवेंट कंपनी भी शुरू कर सकते हैं।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे