विद्यानंद महाराज जन्म शताब्दी वर्ष पर सिक्का और डाक टिकट जारी होगा


विद्यानंद महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष पर सिक्का व डाक टिकट जारी होगा

भारत सरकार द्वारा आचार्य विद्यानंद जी महाराज की जन्म शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर ₹100 का स्मारक सिक्का और ₹5 का विशेष डाक टिकट जारी किया जाएगा। इसका विमोचन 28 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा।

आचार्य विद्यानंद जी महाराज का जन्म 22 अप्रैल 1925 को कर्नाटक के शेडबाल में हुआ था। मात्र 21 वर्ष की उम्र में 15 अप्रैल 1946 को आपने जिनेश्वरी दीक्षा धारण की और क्षुल्लक बने। 25 जुलाई 1963 को दिल्ली में आचार्य श्री देशभूषणजी से मुनि दीक्षा ग्रहण की।

आचार्य श्री ने सम्पूर्ण भारत में सत्य और अहिंसा का प्रचार-प्रसार किया। इंदौर से उनका गहरा संबंध रहा है और यहीं पर उन्होंने चातुर्मास भी किया था। इंदौर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गोम्मटगिरि की स्थापना भी उनके आशीर्वाद से हुई थी।

1986 में गोम्मटगिरि में पंचकल्याणक महामहोत्सव आचार्य श्री विद्यानंद जी और आचार्य श्री विमलसागर जी की उपस्थिति में हुआ था। 6 नवम्बर 1979 को इंदौर में उन्हें 'सिद्धांतचक्रवर्ती' की उपाधि भी प्रदान की गई थी।

डाक टिकट और सिक्के की घोषणा पर पूरे भारत में जैन समाज में हर्ष का माहौल है। जानकारी जैन समाज प्रचारक श्री राजेश जैन दद्दू ने दी।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे