क्रिस्ट्री कॉन्वेंट्री बनी आईओसी की नई अध्यक्ष-2025


क्रिस्ट्री कॉन्वेंट्री बनी आईओसी की नई अध्यक्ष

जिम्बाब्वे की खेल मंत्री और दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक क्रिस्ट्री कॉवेंट्री को 20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की नई अध्यक्ष चुना गया। कॉवेंट्री इस पद पर चुनी जाने वाली पहली महिला और संभवत: पहली अफ्रीकी हैं। आईओसी के 20 मार्च को हुए चुनाव में कॉवेंट्री के पक्ष में 97 सदस्यों ने 49 ने वोट किए।

41 वर्षीय कॉवेंट्री 2033 तक आईओसी अध्यक्ष पद पर रहेंगी और वह इस पद पर चुनी जाने वाली सबसे युवा हैं। क्रिस्ट्री निवर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाख की जगह लेंगी, जिनका कार्यकाल 23 जून को समाप्त होगा। इससे पहले आईओसी के 144वें सत्र की बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने 2028 में होने वाले लास एंजेल्स ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी को शामिल करने के पक्ष में मतदान किया। पहले इस खेल को हटाने की बातें चल रही थीं और माना जा रहा था कि अगले ओलंपिक खेलों में मुक्केबाज नहीं होंगे। हालांकि, अब ये तय है कि मुक्केबाजी भी 2028 में ओलंपिक पदक दिए जाएंगे।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे