देश में जलवायु परिवर्तन से पैदावार में 10 प्रतिशत कमी


देश में जलवायु परिवर्तन से पैदावार में 10 प्रतिशत कमी
   

जलवायु परिवर्तन की वजह से भारत के चावल और गेहूं उत्पादन में 6-10 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है, जिससे लाखों लोगों के लिए सस्ते भोजन तक पहुंच प्रभावित होगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह बात कही। अधिकारियों ने बताया कि जलवायु परिवर्तन का एक अन्य प्रभाव यह है कि समुद्र तट के पास समुद्र का पानी गर्म हो रहा है, जिससे मछलियां गहरे समुद्र के ठंडे पानी की ओर जाने को मजबूर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इसका असर मछुआरा समुदाय पर भी पड़ रहा है।


   

भारत का गेहूं और चावल उत्पादन

   

भारत का गेहूं उत्पादन 2023-24 फसल वर्ष में 11.329 करोड़ टन तक पहुंच गया था, जो वैश्विक उत्पादन का लगभग 14 प्रतिशत था, जबकि चावल की फसल 13.7 करोड़ टन से अधिक थी। चावल और गेहूं देश की 1.4 अरब आबादी के लिए मुख्य आहार हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी वाले खाद्यान्न पर निर्भर हैं।


   

जलवायु परिवर्तन का प्रभाव

   

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन से गेहूं और चावल की पैदावार में 6 से 10 प्रतिशत की कमी आएगी, जिसका देश के किसानों और खाद्य सुरक्षा पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पश्चिमी विक्षोभ की आवृत्ति और तीव्रता भी कम हो रही है, जिसके कारण उत्तर-पश्चिमी भारत में सर्दियों में बारिश और बर्फबारी होती है।


   

भविष्य में पैदावार में गिरावट का अनुमान

   

जलवायु अनुकूल कृषि राष्ट्रीय नवाचार (एनआईसीआरए) के अनुसार, भारत में गेहूं की पैदावार में वर्ष 2100 तक 6-25 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है। वहीं, चावल की पैदावार में वर्ष 2050 तक सात प्रतिशत और वर्ष 2080 तक 10 प्रतिशत की कमी आने की संभावना है।


   

कृषि पर निर्भर भारत की आधी आबादी

   

सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में लगभग आधी आबादी कृषि पर निर्भर है और 80 प्रतिशत से अधिक किसान छोटे तथा सीमांत किसान हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर से कम जमीन है।


    




























पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे