मुख्यमंत्री ने डोंगला में अत्याधुनिक तारामंडल का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने डोंगला में अत्याधुनिक तारामंडल का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 21 जून को ग्राम डोंगला में अत्याधुनिक डिजिटल तारामंडल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने "खगोल विज्ञान एवं भारतीय ज्ञान परंपरा" विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ भी किया। इस कार्यशाला में देश के प्रमुख वैज्ञानिक और शिक्षाविद शामिल हुए।
इस तारामंडल की स्थापना आचार्य वाराहमिहिर न्यास द्वारा की गई है, जिसे अवादा फाउंडेशन का आर्थिक सहयोग और कोलकाता के डीप स्काई प्लेनेटेरियम का तकनीकी सहयोग प्राप्त है।
यह तारामंडल 8 मीटर व्यास के एफआरपी डोम में बना है, जिसमें ई-विजन 4K डिजिटल प्रोजेक्टर और डिजिटल साउंड सिस्टम लगाया गया है। वातानुकूलित गोलाकार इस तारामंडल में एक साथ 55 लोग बैठकर खगोलीय दुनिया का रोमांचक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत लगभग ₹1.6 करोड़ रुपये है।