दिल्ली पेट्रोल-डीजल वाहनों को ईंधन देने पर पाबंदी 1 नवंबर तक स्थगित
दिल्ली पेट्रोल-डीजल वाहनों को ईंधन देने पर पाबंदी 1 नवंबर तक स्थगित
दिल्ली में एंड-ऑफ-लाइफ (EOL) या ओवरएज वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध को 1 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय वायु गुणवत्ता आयोग (CAQM) की मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया। डीजल वाहनों को 10 साल से पुराना और पेट्रोल वाहनों को 15 साल से पुराना होने पर EOL वाहन माना जाता है।
पहले जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, ऐसे वाहनों को 1 जुलाई से दिल्ली में ईंधन नहीं दिया जाना था। अब इन्हें 31 अक्टूबर तक राहत दी गई है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने 3 जुलाई को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई रोकने का अनुरोध किया था।