19 साल की दिव्या देशमुख ने वर्ल्ड नंबर-1 को हराया


19 साल की दिव्या देशमुख ने वर्ल्ड नंबर-1 को हराया

19 साल की दिव्या देशमुख ने 16 जून को विश्व टीम रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप में दुनिया की नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी होउ यिफान को हराया। जूनियर श्रेणी की वर्ल्ड नंबर-1 दिव्या ने चीन की यिफान को हराते हुए इस चैंपियनशिप में तीन मेडल जीते, जिनमें रैपिड शतरंज का सिल्वर और ब्लिट्ज़ का ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्या की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "लंदन में वर्ल्ड टीम ब्लिट्ज़ चैंपियनशिप के दूसरे चरण के ब्लिट्ज़ सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी होउ यिफान को हराने पर दिव्या देशमुख को बधाई। उनकी सफलता उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। यह कई उभरते शतरंज खिलाड़ियों को प्रेरित करती है।"

लंदन में होउ यिफान को हराया

लंदन में संपन्न FIDE वर्ल्ड ब्लिट्ज़ टीम शतरंज चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में नागपुर की दिव्या का सामना होउ यिफान से हुआ। यह मुकाबला शतरंज के सबसे तेज प्रारूप में था, जो हाल ही में विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन और विश्व चैंपियन डी गुकेश के बीच खेले गए क्लासिकल गेम जितना रोमांचक था।

राउंड-2 का मैच जीतने के बाद दिव्या ने हेक्सामाइंड शतरंज क्लब के लिए खेला, जबकि होउ यिफान WR शतरंज टीम का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। पहले चरण में यिफान ने दिव्या को हराया था, लेकिन दूसरे चरण में दिव्या ने शानदार वापसी की। सफेद मोहरों से खेलते हुए दिव्या ने शुरुआती बढ़त का फायदा उठाया और तेजी से चालें चलाकर समय पर नियंत्रण हासिल किया।

ब्लिट्ज़ में ब्रॉन्ज और रैपिड में सिल्वर मेडल

दिव्या ने ब्लिट्ज़ में ब्रॉन्ज और रैपिड में सिल्वर मेडल जीता। व्यक्तिगत रूप से उन्हें रैपिड में सिल्वर और ब्लिट्ज़ में ब्रॉन्ज मेडल मिला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज़ टीम चैंपियनशिप खत्म! टीम ने रैपिड में दूसरा और ब्लिट्ज़ में तीसरा स्थान हासिल किया।"




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे