एसआईआर की शुरुआत अगले साल चुनाव वाले राज्यों से करेगा चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने बिहार में 25 जून से 26 जुलाई के बीच वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन (SIR - स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) किया था। इस दौरान करीब 3 करोड़ मतदाताओं की जानकारी की जांच की गई। अब आयोग देशभर में चरणबद्ध तरीके से SIR शुरू करेगा।
न्यूज एजेंसी पीटीआई को आयोग के अधिकारियों ने बताया कि SIR की शुरुआत उन राज्यों से होगी जहां अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण में असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल होंगे।
SIR का उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना है। इसके तहत आयोग मृत व्यक्तियों, स्थानांतरित नागरिकों और अवैध मतदाताओं (जैसे विदेशी नागरिकों) के नाम हटाने और नए योग्य मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करता है।
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने 6 अक्टूबर को कहा था कि सभी राज्यों में SIR शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। इसका अंतिम निर्णय चुनाव आयोग द्वारा लिया जाएगा।
CEC कुमार ने 24 जून को बिहार में SIR शुरू करते हुए अखिल भारतीय SIR योजना की घोषणा की थी। तीनों चुनाव आयुक्त अब राज्यों में SIR की तारीखों को तय करने के लिए बैठक करेंगे।