अब हर मतदाता को मिलेगा यूनिक EPIC नंबर


अब हर मतदाता को मिलेगा यूनिक EPIC नंबर

13 मई 2025 को चुनाव आयोग (EC) ने घोषणा की कि उसने मतदाता पहचान पत्र संख्या (EPIC) के दोहराव की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर लिया है और इस समस्या से प्रभावित मतदाताओं को नए मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC कार्ड) जारी किए गए हैं।

EPIC यानी Electors Photo Identity Card एक 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है जो चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक पंजीकृत मतदाता को जारी किया जाता है। इसका उद्देश्य पहचान की पुष्टि करना और प्रतिरूपण (इंपर्सोनेशन) को रोकना होता है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले आरोप लगाया था कि राज्य में कई मतदाताओं के पास एक ही EPIC नंबर है। आयोग ने ऐसे सभी मामलों में कार्रवाई करते हुए नए यूनिक नंबर के साथ नए पहचान पत्र जारी कर दिए हैं।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे