फाल्कन 9 रॉकेट ने शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में पहुंचाया और 8 मिनट में लौटा


फाल्कन 9 रॉकेट ने शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में पहुंचाया और 8 मिनट में लौटा

फाल्कन 9 रॉकेट, जिसमें भारत के शुभांशु शुक्ला सहित चार अंतरिक्ष यात्री सवार थे, फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया। यह रॉकेट 8 मिनट में धरती पर सुरक्षित लौट आया, जबकि ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गया।

Axiom-04 मिशन

यह मिशन स्पेसएक्स और Axiom स्पेस का संयुक्त प्रयास है। फाल्कन 9 द्वारा लॉन्च किया गया यह Axiom-04 मिशन सफल रहा।

फाल्कन 9 रॉकेट की विशेषताएं

फाल्कन 9 दुनिया का पहला ऑर्बिटल-क्लास रीयूजेबल रॉकेट है, जिसे स्पेसएक्स ने विकसित किया है। यह रॉकेट अंतरिक्ष में स्पेसक्राफ्ट छोड़कर पुनः धरती पर लौट आता है, जिससे मिशन की लागत कम होती है।

इंजन और कार्यप्रणाली

फाल्कन 9 में 9 मर्लिन इंजन लगे हैं जो केरोसिन और लिक्विड ऑक्सीजन से ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। यह रॉकेट दो हिस्सों में होता है: पहला हिस्सा रीयूजेबल होता है जबकि दूसरा सिर्फ एक बार उपयोग में आता है।

ISS तक यात्रा

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अगले 28 घंटों में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) तक पहुंचेगा और 26 जून को शाम 4 बजे तक डॉक करेगा।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे