सामान्य ज्ञान तथ्य - 5 अगस्त 2025


सामान्य ज्ञान तथ्य - 5 अगस्त 2025

  • भारत को स्पेन से 16 एयरबस C-295MW ट्रांसपोर्ट विमान समय से दो महीने पहले मिल गए हैं। ये विमान 5 से 10 टन वजन उठाकर 11 घंटे उड़ान भर सकते हैं और पुराने Avro विमानों की जगह लेंगे।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का सारस्वत बैंक में विलय मंजूर कर लिया है, जो 4 अगस्त से प्रभावी हुआ है। सारस्वत बैंक देश का सबसे बड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक है।
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार आधारित चेहरे की पहचान ऑथेंटिकेशन सुविधा शुरू की है। अब ग्राहक बिना फिंगरप्रिंट या ओटीपी के सिर्फ चेहरे की पहचान से बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।
  • सिक्किम में अब सरकारी कर्मचारी कुछ समय की छुट्टी लेकर अपना कौशल विकास कर सकते हैं। इसके लिए हाल ही में सैबेटिकल लीव योजना लागू की गई है।
  • पश्चिम रेलवे ने मध्यप्रदेश की 95 किमी लंबी पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज लाइन पर विरासत ट्रेन सेवा फिर से शुरू की है। इससे राज्य की ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण होगा।
  • भारत मछली उत्पादन में चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है। 2013-14 में भारत का मछली उत्पादन 95.7 लाख टन था, जो 2023-24 में बढ़कर 184 लाख टन हो गया है। भारत की वैश्विक हिस्सेदारी 8 प्रतिशत है। उत्पादन में आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक प्रमुख राज्य हैं।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे