इस वर्ष सोने ने 40% रिटर्न दिया, 45 वर्षों में सर्वाधिक


इस वर्ष सोने ने 40% रिटर्न दिया, 45 वर्षों में सर्वाधिक

गुड़ी पाड़वा, नवरात्रि और रमजान ईद जैसे त्योहार एक साथ आने के कारण सोने और चांदी के बाजार में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 28 मार्च को वैश्विक बाजार में सोने की कीमत लगातार दूसरे दिन 3,077-3,078 डॉलर के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त जारी रखते हुए, 28 मार्च को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 1,100 रुपये महंगा होकर ₹92,150 प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। वैश्विक व्यापार युद्ध के बढ़ने और आर्थिक विकास पर इसके प्रभाव की आशंका से सोने की कीमतों में तेजी आई है।

चांदी भी ₹1,300 महंगी होकर ₹1,03,000 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गई। 19 मार्च को यह ₹1,03,500 प्रति किलोग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारों के ठीक पहले सोने की कीमतों में आई इस उछाल से खरीदारी में वृद्धि हो सकती है। हालांकि, कीमतों में वृद्धि के कारण आभूषणों की मांग में कमी आई है, लेकिन सोने में निवेश की मांग में तेजी आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि गोल्ड ईटीएफ और सिक्कों में निवेश की अधिक मांग हो रही है।

सोने और चांदी में रिटर्न: 1 जनवरी 2024 को एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने का भाव ₹63,288 प्रति 10 ग्राम था। दिसंबर 2024 में यह ₹76,150 पर बंद हुआ, जिससे निवेशकों को 20% का मजबूत रिटर्न मिला। वहीं, चांदी की बात करें तो 1 जनवरी 2025 को एमसीएक्स पर चांदी की कीमत ₹76,260 प्रति किलो थी और 30 दिसंबर को यह बढ़कर ₹87,531 प्रति किलो पर बंद हुई, जिससे निवेशकों को 18% का रिटर्न मिला।

घरेलू स्तर पर आभूषणों की मांग में 5% की कमी आई है, जबकि गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (गोल्ड ईटीएफ) में निवेश का नेट इनफ्लो लगातार बढ़ा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2025 में गोल्ड ईटीएफ का नेट इनफ्लो ₹1,979.84 करोड़ रहा, जबकि फरवरी 2024 में यह ₹997.22 करोड़ था, जो सालाना आधार पर गोल्ड ईटीएफ इनफ्लो में 99% की वृद्धि को दर्शाता है।

© 2025 गोल्ड मार्केट इनसाइट्स - सर्वाधिकार सुरक्षित




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे