दमोह, छतरपुर, बुधनी में खुलेंगे सरकारी मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 10 दिसंबर को खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। इनमें दमोह, छतरपुर और बुधनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकारी अस्पतालों के उन्नयन और नए पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई।
इस बैठक में बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास, रोजगार की स्थिति को बेहतर बनाने, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और सड़कों के निर्माण के साथ-साथ नौरादेही अभ्यारण्य में चीता के रहवास के लिए विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई। इन सभी निर्णयों का उद्देश्य बुंदेलखंड क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देना है। मंत्रि-परिषद के सदस्य इन निर्णयों पर करतल ध्वनि से मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए बुंदेलखंड के विकास के लिए उठाए गए कदमों को सराहा।