समूह 4 सहायक ग्रेड-3 स्टेनो-टायपिस्ट परीक्षा प्रश्न - 29 सितम्बर 2025
समूह 4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनो-टायपिस्ट, शीघ्रलेखक व अन्य परीक्षा
परीक्षा तिथि: 29 सितम्बर 2025
-
विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2025 में भारत का कौनसा स्थान है?
A. 118वाँ
B. 119वाँ
C. 121वाँ
D. 120वाँ
सही उत्तर: A. 118वाँ -
भुगतान संतुलन में किस मद में निर्यात और आयातित सभी प्रकार के भौतिक सामान शामिल होते हैं?
A. अदृश्य आइटम
B. दृश्यमान आइटम
C. पूंजी हस्तांतरण
D. पूंजी रसीद
सही उत्तर: B. दृश्यमान आइटम -
विषाक्त कचरे को जमीन में ठिकाने लगाने से किस प्रकार का प्रदूषण होता है?
A. ध्वनि प्रदूषण
B. जल प्रदूषण
C. वायु प्रदूषण
D. भूमि प्रदूषण
सही उत्तर: D. भूमि प्रदूषण -
एक कंटेनर में 40 लीटर दूध है। इसमें से 4 लीटर दूध निकालकर उतनी ही मात्रा में पानी डाला जाता है। यह प्रक्रिया दो बार और दोहराई जाती है। अब कंटेनर में कितना दूध बचा है?
A. 26.34 लीटर
B. 27.36 लीटर
C. 28 लीटर
D. 29.16 लीटर
सही उत्तर: D. 29.16 लीटर -
निम्नलिखित में से “कार्तिकेय” का पर्यायवाची शब्द क्या है?
A. शरभव
B. कुकर्म
C. यायावर
D. बीभत्स
सही उत्तर: A. शरभव