समूह 4 सहायक ग्रेड-3 स्टेनो-टायपिस्ट, शीघ्रलेखक व अन्य परीक्षा - 25 फरवरी 2025


  • 1. किस देश ने 100 किलोमीटर दूर तक चेहरे को कैप्चर करने वाली स्पाई कैमरा तकनीक विकसित की है ?

    • A) चीन
    • B) रूस
    • C) जापान
    • D) अमेरिका

    उत्तर: A) चीन

  • 2. निम्नलिखित में से किस देश का प्रति किमी. जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है ?

    • A) बांग्लादेश
    • B) म्यांमार
    • C) पाकिस्तान
    • D) श्रीलंका

    उत्तर: A) बांग्लादेश

  • 3. निम्नंलिखित में से कौन-सा शब्दज प्रत्यरय का प्रयोग कर बनाया गया है?

    • A) बिनबोला
    • B) कालीन
    • C) निकम्मा
    • D) अवगुण

    उत्तर: B) कालीन

  • 4. अनौपचारिक संचार नेटवर्क का प्रकार जिसमें व्यक्ति केवल उन लोगों के साथ संचार करता है जिन पर वह भरोसा करता है।

    • A) गपशप
    • B) सिंगल स्ट्रैंड
    • C) क्लस्टर
    • D) संभावना

    उत्तर: C) क्लस्टर

  • 5. 2 वर्ष पहले, अरूण की आयु का 1/5 हिस्सास , अजय की आयु के एक चौथाई के बराबर था और उनकी आयु का औसत 27 वर्ष था। यदि संजय की आयु जोड़ी जाती है, तो वर्तमान में तीन व्यक्तियों की औसत आयु 24 वर्ष हो जाती है, तो अब से 2 वर्ष बाद अजय और संजय की औसत आयु कितनी होगी?

    • A) 22 वर्ष
    • B) 25 वर्ष
    • C) 24 वर्ष
    • D) 27 वर्ष

    उत्तर: A) 22 वर्ष




  • पत्रिका

    ...
    Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
    और देखे
    ...
    Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
    और देखे
    ...
    प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
    और देखे
    ...
    प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
    और देखे