हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर खत्म होगा जीएसटी


हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर खत्म होगा जीएसटी

सूत्रों के हवाले से CNBC-TV18 को जानकारी मिली है कि जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) हटाने को लेकर हुई मंत्रियों के समूह (GoM) की बैठकों में सभी राज्यों ने सहमति जताई है।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि दर में कमी का लाभ सीधे पॉलिसीधारकों तक पहुंचे और किसी भी प्रकार का उल्टा असर (इन्वर्शन) ग्राहकों पर न पड़े।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जो कि इस समूह के संयोजक हैं, ने कहा कि बीमा पर GST छूट को लेकर सहमति बन रही है। केंद्र सरकार ने यह प्रस्ताव रखा है कि सभी व्यक्तियों के जीवन और स्वास्थ्य बीमा को GST से मुक्त किया जाए। वर्तमान में इन पर 18% GST लगाया जाता है।

हालांकि कुछ राज्यों ने इस प्रस्ताव पर चिंता जताई है, लेकिन समूह जल्द ही अपनी रिपोर्ट GST परिषद को सौंपेगा।

सूत्रों के अनुसार, परिषद की मंजूरी के बाद यह छूट बीमा ग्राहकों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि प्रीमियम पर टैक्स पूरी तरह खत्म हो जाएगा। सरकार इस समय ऐसी प्रक्रियाएं तय करने में जुटी है जिससे बीमा और अधिक किफायती बन सके।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे