हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष


हेमंत को लेकर आए मोहन - हेमंत खंडेलवाल बने नए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का माला पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हेमंत को पार्टी का राष्ट्रीय ध्वज सौंपा और उन्हें पदभार सौंपा।

बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित निर्वाचन समारोह में उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा और माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

1964 दिन बाद हेमंत खंडेलवाल ने खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा की जगह पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है।

मालवा-निमाड़ क्षेत्र का योगदान

मालवा-निमाड़ क्षेत्र से भाजपा ने अब तक 8 बार प्रदेश संगठन का नेतृत्व किया है।

  • सुंदरलाल पटवा (सामान्य), मंदसौर: 1980–1983 और 1986–1990
  • लक्ष्मीनारायण पांडे (सामान्य), रतलाम: 1994–1997
  • विक्रम वर्मा (ओबीसी), धार: 2000–2002
  • कैलाश जोशी (सामान्य), देवास: 2002–2005
  • सत्यनारायण जटिया (एससी), उज्जैन: फरवरी–नवंबर 2006
  • नंदकुमार सिंह चौहान (सामान्य), खंडवा: 2016–2018

हेमंत खंडेलवाल का बयान

भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा, "मुझे जो पद सौंपा गया है, वह सिर्फ एक पद नहीं बल्कि एक दायित्व है। जनसंघ से शुरू हुई इस यात्रा को वीडी शर्मा ने ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और अब मैं उसे आगे बढ़ाऊंगा।"




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे