हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 256 पदों पर भर्ती


हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 256 पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 35 वर्ष, एग्जाम से सिलेक्शन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, नासिक (HAL) की ओर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, डिप्लोमा और नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से रेग्यूलर 4 वर्षीय बीई/ बीटेक/ बीफार्मा/ संबंधित ब्रांच में तीन वर्षीय डिप्लोमा/ संबंधित क्षेत्र/ डिसिप्लिन में 3 या 4 वर्षीय ग्रेजुएशन की डिग्री। जो उम्मीदवार पहले से ही किसी अन्य कंपनी में अप्रेंटिस के रूप में रजिस्टर्ड हैं या अप्रेंटिसशिप पूरी कर चुके हैं, इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

आयु सीमा:

अधिकतम 35 वर्ष

सिलेक्शन प्रोसेस:

रिटन एग्जाम

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

स्टाइपेंड:>

पद के अनुसार, 8 हजार - 9 हजार रुपए प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन:

ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in/home पर जाएं।P>

करियरया भर्तीसेक्शन पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें।

मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।

फॉर्म डाउनलोड करें। इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

 




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका अक्टूबर-2025
और देखे
...
Partiyogita Nirdeshika October 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे