आईबी प्रमुख तपन डेका को दूसरी बार मिला एक साल का सेवा विस्तार


आईबी प्रमुख तपन डेका को दूसरी बार मिला एक साल का सेवा विस्तार

केंद्र सरकार ने आतंकवाद-रोधी विशेषज्ञ एवं इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन कुमार डेका को दूसरी बार एक वर्ष का कार्यकाल विस्तार दिया है। अब वह जून 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे।

सेवा विस्तार की जानकारी

20 मई को केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि तपन डेका का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। अब वे जून 2026 तक या अगले आदेश तक आईबी निदेशक बने रहेंगे।

पहली नियुक्ति और पूर्व विस्तार

हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी तपन डेका को जून 2022 में पहली बार दो वर्षों के लिए आईबी निदेशक नियुक्त किया गया था। बाद में जून 2024 से पहले उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया।

अब तक की भूमिका

डेका की विशेषज्ञता और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें एक बार फिर सेवा विस्तार मिला है, जिससे वह भारत की आंतरिक सुरक्षा और खुफिया ढांचे को मजबूत करते रहेंगे।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे