आईबीपीएस पीओ एसओ भर्ती 2025 – 6215 पदों पर आवेदन करें
आईबीपीएस पीओ एसओ भर्ती 2025: 28 जुलाई तक आवेदन करें
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 6215 पद भरे जाएंगे।
पदों का विवरण
पद का नाम | कुल पद |
---|---|
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) | 5208 |
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) | 1007 |
योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, दिव्यांग एवं अन्य आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयन तीन चरणों में होगा:
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- साक्षात्कार (Interview)
प्रारंभिक परीक्षा में बदलाव
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के अंक 35 से घटाकर 30 किए गए हैं।
- रीजनिंग एबिलिटी के अंक 30 से बढ़ाकर 40 किए गए हैं।
- कुल प्रश्न संख्या और परीक्षा अवधि में कोई बदलाव नहीं।
मुख्य परीक्षा में बदलाव
- रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड प्रश्न 45 से घटाकर 40 और समय 60 मिनट से घटाकर 50 मिनट किया गया।
- जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस 35 प्रश्नों में 50 अंक का होगा, समय 35 मिनट से घटाकर 25 मिनट किया गया।
- डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन के अंक 60 से घटाकर 50 किए गए।
- कुल प्रश्न संख्या 155 से घटाकर 145, परीक्षा अवधि 180 मिनट से घटाकर 160 मिनट।
आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: ₹850
- एससी, एसटी, दिव्यांग: ₹175
कैसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- IBPS PO या SO भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- नई रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
Usefull Links
Latest News
Blog
ई-पुस्तकें