आईआईटी गुवाहाटी ने सांस से चलने वाली स्मार्ट डिवाइस विकसित की


आईआईटी गुवाहाटी ने सांस से चलने वाली स्मार्ट डिवाइस विकसित की

4 अगस्त को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक नई स्मार्ट संचार डिवाइस विकसित की है, जो सांस को आवाज में बदलने में सक्षम है – वह भी तब, जब कोई स्पष्ट ध्वनि न हो।

शोधकर्ताओं ने एक कम लागत वाला अंडरवाटर वाइब्रेशन सेंसर तैयार किया है, जो किसी व्यक्ति की सांस को वाणी के इनपुट के रूप में पहचान सकता है। यह खोज हाल ही में एडवांस्ड फंक्शनल मैटेरियल्स जर्नल में प्रकाशित हुई है।

यह सेंसर बोले गए शब्दों के बजाय व्यक्ति के मुंह से निकलने वाली सूक्ष्म वायु प्रवाह को पकड़ लेता है, जिससे यह बिना आवाज के भी संचार संभव बनाता है। इसे संपर्क रहित संचार के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे