भारत में बनेगा 5वीं पीढ़ी का स्टेल्थ लड़ाकू विमान AMCA


भारत में बनेगा 5वीं पीढ़ी का स्टेल्थ लड़ाकू विमान AMCA

भारत में निर्मित होने वाले 5वीं पीढ़ी के स्टेल्थ लड़ाकू विमान यानी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के प्रोडक्शन मॉडल को 26 मई को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। यह विमान पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक और पुर्जों से बनाया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस विमान के निर्माण के लिए सरकारी और निजी दोनों कंपनियों को बोली लगाने का अवसर मिलेगा। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA), जो DRDO के अंतर्गत आती है, इस प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी होगी और जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) जारी करेगी।

इस घोषणा के बाद रक्षा और संबंधित क्षेत्रों की कंपनियों के शेयरों में करीब 6% की बढ़ोतरी हुई है और निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 8,674.05 पर पहुंच गया।

AMCA विमान हाईटेक स्टेल्थ तकनीक से लैस होगा जो दुश्मन के रडार से बच सकेगा। यह विमान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपयोग हो रहे अन्य 5वीं पीढ़ी के स्टेल्थ विमानों के बराबर या उनसे भी बेहतर प्रदर्शन करेगा।

यह भारत में विकसित होने वाला दूसरा स्वदेशी लड़ाकू विमान होगा। इससे पहले लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस और उसका एडवांस वर्जन तेजस मार्क-1 विकसित किया जा चुका है। तेजस मार्क-1A पर भी काम जारी है। अनुमान है कि AMCA को 2035 तक भारतीय वायुसेना और नौसेना में तैनात किया जा सकेगा।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे