भारत बना 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था | प्रति व्यक्ति आय अब भी कम


10 साल में डबल हुई हमारी इकोनॉमी, लेकिन प्रति व्यक्ति आय में अब भी 143 देशों से पीछे

तिथि: 2025

भारत: चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने साझा की। हालांकि, प्रति व्यक्ति आय अब भी 2,800 से 2,900 डॉलर के बीच है, जो वैश्विक स्तर पर कम मानी जाती है।

इस उपलब्धि के सामने आने के बाद विपक्ष खासकर कांग्रेस ने सवाल उठाए कि आम भारतीयों की आमदनी में कितना सुधार हुआ है? क्या केवल अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ना ही काफी है?

जब चीन 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बना

साल 2008 में चीन की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर के पार गई थी। उस समय चीन की प्रति व्यक्ति आय लगभग 3,500 डॉलर थी। इसके बाद चीन ने बड़े स्तर पर निवेश किए, विशेषकर इंफ्रास्ट्रक्चर और एक्सपोर्ट सेक्टर में। परिणामस्वरूप आज चीन की प्रति व्यक्ति आय 12,000 डॉलर से अधिक है।

अमेरिका का अनुभव

अमेरिका ने 1987 में 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का आंकड़ा पार किया था। उस वक्त प्रति व्यक्ति आय लगभग 17,000 डॉलर थी। अमेरिका ने नवाचार, टेक्नोलॉजी और सेवा क्षेत्र के बल पर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और आज उसकी प्रति व्यक्ति आय 65,000 डॉलर से अधिक है।

भारत के लिए आगे का रास्ता

भारत की प्रति व्यक्ति आय अभी भले ही कम हो, लेकिन सही रणनीतियों, निवेश और नवाचार के जरिए इसमें उल्लेखनीय सुधार लाया जा सकता है। $4 ट्रिलियन से आगे की यात्रा तभी सार्थक होगी जब इसका लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे