भारत बना नवीकरणीय ऊर्जा से बिजली बनाने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश


भारत बना नवीकरणीय ऊर्जा से बिजली बनाने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश

भारत ने 2024 में पवन और सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन में जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है। यह जानकारी वैश्विक ऊर्जा थिंक टैंक ‘एम्बर’ की ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू रिपोर्ट से मिली है।

वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य

2024 में वैश्विक स्तर पर पवन और सौर ऊर्जा से कुल 15 प्रतिशत बिजली उत्पन्न की गई, जिसमें भारत की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत रही। कम-कार्बन स्रोतों से कुल वैश्विक बिजली का 40.9 प्रतिशत उत्पादन हुआ, जो 1940 के बाद पहली बार 40% के पार गया।

भारत की नवीकरणीय ऊर्जा में प्रगति

भारत में स्वच्छ स्रोतों से 22% बिजली उत्पन्न हुई, जिसमें 8% जलविद्युत और 10% पवन-सौर ऊर्जा शामिल हैं। भारत, चीन और अमेरिका के बाद तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक बन गया है।

भविष्य की चुनौतियाँ और लक्ष्य

अगर भारत को 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य हासिल करना है, तो उसे मौजूदा निवेश से हर साल 20% अधिक धन जुटाना होगा। ऊर्जा विशेषज्ञों ने कहा है कि बैटरी स्टोरेज के साथ सौर ऊर्जा वैश्विक ऊर्जा बदलाव का केंद्र बन चुकी है।

स्रोत: एम्बर ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू 2024




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे