फीफा रैंकिंग में भारत छह स्थान फिसला, अब 133वें पायदान पर
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को फीफा रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। टीम 6 स्थान फिसलकर अब 133वें स्थान पर आ गई है। यह गिरावट टीम की हालिया हारों और अस्थिर प्रदर्शन का परिणाम है।
4 जून को भारत को थाईलैंड के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर में भारत को हांगकांग जैसी निचली रैंकिंग वाली टीम से 0-1 से हार झेलनी पड़ी।
इन हारों के बाद टीम के मुख्य कोच मनोलो मारकेज ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) से नाता तोड़ते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फिलहाल भारत के पास फीफा रैंकिंग में 1113.22 अंक हैं।
भारतीय टीम की पिछली सबसे खराब रैंकिंग दिसंबर 2016 में थी, जब वह 135वें स्थान पर थी। अब हांगकांग के खिलाफ हार ने भारत की 2027 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने की संभावना को भी कठिन बना दिया है।
टीम के प्रदर्शन और नेतृत्व दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं, और आने वाले समय में भारतीय फुटबॉल के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण दौर हो सकता है।