श्रीलंका को हराकर भारतीय महिला टीम बनी चैंपियन


श्रीलंका को हराकर भारतीय महिला टीम बनी चैंपियन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 11 मई को त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया।

इस सीरीज में भारत को एकमात्र हार श्रीलंका के विरुद्ध मिली थी, लेकिन भारतीय टीम ने लीग चरण में चार में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। श्रीलंका दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ एक मैच जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह मुकाबला भारत और श्रीलंका दोनों के लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि इससे आगामी वनडे विश्व कप की तैयारियों में मदद मिलेगी। भारतीय बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, विशेष रूप से जेमिमा रोड्रिग्स ने। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध एक शतक (123 रन) सहित 67 की औसत से 201 रन बनाए।

प्रीतिका रावल (164), स्मृति मंधाना (148) और दीप्ति शर्मा (126) ने भी प्रभावशाली योगदान दिया। दीप्ति की 93 रन की पारी ने यह साबित किया कि निचला क्रम भी टीम के लिए जरूरी रन बना सकता है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे