अब खजुराहो में बनेगा मध्य भारत का सबसे बड़ा एयरबेस
मध्य प्रदेश के लिए दिवाली के दिन बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खजुराहो में मध्य भारत का सबसे बड़ा एयरबेस बन सकता है। इसके लिए खजुराहो एयरपोर्ट के नजदीक जमीन को चिह्नित किया गया है। यहां पर फाइटर जेट और सैन्य विमानों का बेस तैयार किया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय और एयरफोर्स की टीम ने इस जगह का निरीक्षण कर लिया है। सहमति बनने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
खजुराहो की दावेदारी सबसे मजबूत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरफोर्स की टीम ने नए एयरबेस के लिए चार स्थानों — इलाहाबाद, खजुराहो, झांसी और ग्वालियर — में जमीन देखी थी। सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि से खजुराहो को सबसे उपयुक्त माना गया है।
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्य भारत में एक नए एयरबेस की जरूरत महसूस की गई थी, जहां से किसी भी सैन्य ऑपरेशन को आसानी से अंजाम दिया जा सके। इसी के तहत खजुराहो को प्राथमिकता दी गई है।
यदि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होती है, तो यह खजुराहो और आस-पास के क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
राजनीतिक समर्थन और रक्षा मंत्रालय की स्वीकृति
इस परियोजना को लेकर खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच चर्चा हुई है। रक्षा मंत्रालय की ओर से अब तक सकारात्मक संकेत मिले हैं।
स्वीकृति मिलने के बाद एयरफोर्स यह मूल्यांकन करेगी कि इसके लिए कितने गांवों की जमीन ली जाएगी और कितना क्षेत्रफल आवश्यक होगा।