इंदौर-भोपाल महानगर क्षेत्र विकास


इंदौर-भोपाल महानगर क्षेत्र विकास

मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर और भोपाल को महानगर क्षेत्र बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है, जिसके तहत पांच-पांच जिलों का विलय होगा। यह विधेयक आगामी मानसून सत्र में राज्य विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।

इंदौर महानगर क्षेत्र

प्रस्तावित इंदौर महानगर क्षेत्र में इंदौर, देवास, उज्जैन, धार और शाजापुर जिले शामिल होंगे, जो लगभग 9,336.10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले हैं और इनकी संयुक्त जनसंख्या लगभग 55.6 लाख है।

भोपाल महानगर क्षेत्र

भोपाल महानगर क्षेत्र में भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा और राजगढ़ जिले के कुछ हिस्से शामिल होंगे। इस परियोजना के लिए भोपाल विकास प्राधिकरण को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

विधायी प्रक्रिया

मध्य प्रदेश महानगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 2025 को आगामी मानसून सत्र में राज्य विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। यह विधेयक महानगर विकास प्राधिकरणों और नियोजन समितियों की स्थापना करेगा।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे