इंदौर जोन बना सबसे बड़ा एक्सपोर्ट हब, मप्र का 60% निर्यात यहीं से
मध्यप्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्यात के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए देश की सूची में 15वें से 11वें स्थान तक छलांग लगाई है।
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) द्वारा जारी रैंकिंग और संभावनाओं की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) का कुल निर्यात ₹70,256 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष ₹69,036 करोड़ की तुलना में 2% अधिक है।
इंदौर, धार, उज्जैन और देवास बना रहे हैं निर्यात का मुख्य आधार
रिपोर्ट में बताया गया है कि मप्र में इंदौर, धार, उज्जैन और देवास जैसे क्षेत्र सबसे बड़े एक्सपोर्ट हब के रूप में उभर कर सामने आए हैं।
पिछले वित्तीय वर्ष में इन क्षेत्रों से ₹41,382 करोड़ का निर्यात हुआ, जो कि राज्य के कुल निर्यात का लगभग 60% है।
देश में गुजरात शीर्ष पर
रिपोर्ट के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा ₹98,000 करोड़ का निर्यात गुजरात ने किया है। मध्यप्रदेश ने केरल, राजस्थान और दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए 11वां स्थान प्राप्त किया है।