स्वच्छता में अव्वल इंदौर अब पर्यावरण संरक्षण का भी शिक्षक


स्वच्छता का पाठ पढ़ाया, अब इंदौर पर्यावरण संरक्षण का भी शिक्षक

स्वच्छता में लगातार नंबर वन रहने वाला इंदौर शहर अब पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी मिसाल कायम कर रहा है। 4 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर नगर निगम द्वारा तैयार किए गए क्विक साफ ऐप का शुभारंभ किया।

इस ऐप की मदद से नागरिक अब ऑनलाइन ऑर्डर कर अपने घर की सफाई और कचरा उठवाने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। यह सेवा फूड डिलीवरी ऐप्स की तर्ज पर काम करेगी और इसके लिए निगम द्वारा शुल्क लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने दिखाई 50 इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी

ऐप लॉन्च के साथ ही मुख्यमंत्री ने 50 नई इलेक्ट्रिक एसी बसों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें AICTSL (एटलबिहारी वाजपेयी इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) के तहत संचालित होंगी।

60 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई ये बसें एक बार चार्ज करने पर 180 किमी तक चल सकेंगी। ये बसें नेट कॉस्ट मॉडल पर संचालित होंगी, जिसमें सरकार द्वारा 40% Viability Gap Funding (VGF) दी जाएगी और ऑपरेशन कॉस्ट शून्य रहेगी।

इसके अलावा, स्वच्छता में अव्वल आने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सफाई मित्रों के साथ भोज में भी शामिल होंगे।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे