अवंतिका-मालवा जैसे नाम मंजूर नहीं, इंदौर मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी हो नाम: 77% शहरवासी
अवंतिका-मालवा जैसे नाम मंजूर नहीं: 77% शहरवासी चाहते हैं, मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी का नाम इंदौर पर हो
शहर में मंगलवार को होने जा रही कैबिनेट बैठक में मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी के नाम पर चर्चा होगी। इसमें अभी तक जो नाम सामने आए हैं, उनमें अवंतिका, मालवा और इंदौर-उज्जैन मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी शामिल हैं।
भास्कर द्वारा कराए गए सर्वे में 77% शहरवासियों ने इन नामों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेट्रो अथॉरिटी का नाम सिर्फ और सिर्फ 'इंदौर मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी' होना चाहिए, नहीं तो शहर की पहचान ही खो जाएगी।
लोगों का कहना है कि जब मेट्रोपॉलिटन रीजन में 100% हिस्सा केवल इंदौर का ही शामिल किया जा रहा है, और अन्य जिलों या शहरों का आधा हिस्सा भी इसमें शामिल नहीं है, तो नाम इंदौर पर आधारित होना चाहिए।
नागरिकों ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब भोपाल के मामले में 'भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन' नाम को प्राथमिकता दी जा रही है, तो फिर इंदौर के साथ भेदभाव क्यों?