इंदौर आठवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर - स्वच्छ सर्वेक्षण 2025


इंदौर आठवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर - स्वच्छ सर्वेक्षण 2025

17 जुलाई, नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा आयोजित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश का इंदौर एक बार फिर पहले स्थान पर रहा और लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का खिताब अपने नाम किया।

गुजरात का सूरत दूसरे स्थान पर रहा, जबकि नवी मुंबई (महाराष्ट्र) तीसरे स्थान पर रहा। इंदौर वर्ष 2017 से लगातार यह खिताब जीतता आ रहा है और अब देश में सफाई के लिए एक मॉडल शहर बन चुका है।

राष्ट्रपति द्वारा मध्यप्रदेश के आठ शहर सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 जुलाई को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्यप्रदेश के आठ शहरों को सम्मानित किया।

  • इंदौर को सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी में लगातार आठवीं बार सम्मानित किया गया।
  • भोपाल को देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी के रूप में सम्मानित किया गया।
  • उज्जैन को 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में पुरस्कार मिला।
  • बुधनी नगर को 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में सम्मानित किया गया।
  • ग्वालियर, देवास, शाहगंज और जबलपुर को भी विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बयान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश को गर्व करने का एक और अवसर मिला है। उन्होंने सभी स्वच्छता कर्मियों, महापौर, पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान में मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। भोपाल को प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ स्वच्छता के क्षेत्र में भी आदर्श माना गया है।

स्वच्छता रैंकिंग में बदलाव

नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि इस बार रैंकिंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पहले जिन शहरों की रैंकिंग बेहतर थी, उन्हें एक अलग लीग में रखा गया है। इस लीग में भी इंदौर शीर्ष पर है। रैंकिंग शहर की आबादी के अनुसार निर्धारित की गई है।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल या संबंधित विभाग से संपर्क करें।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे