उज्जैन की तर्ज पर इंदौर में बनेगा इंद्रेश्वर लोक कॉरिडोर
उज्जैन की तर्ज पर इंद्रेश्वर लोक, पंढ़रीनाथ तक बनेगा कॉरिडोर
इंदौर में उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर अब इंद्रेश्वर लोक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। यह कॉरिडोर इंद्रेश्वर महादेव मंदिर से लेकर पंढरीनाथ मंदिर तक बनेगा, जो क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को और समृद्ध करेगा।
यह उल्लेखनीय है कि इंदौर का नाम भी इंद्रेश्वर महादेव मंदिर के नाम पर रखा गया था। इस परियोजना के लिए प्रारंभिक चरण में 4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर के आस-पास के निर्माण, अवैध निर्माण, और ऐसे स्थान जिन्हें मंदिर परिसर में शामिल कर एक समान रूप से विकसित किया जा सके, के लिए सर्वे कार्य शुरू कर दिया है।