आईपीएल 17 मई से फिर शुरू होगा, फाइनल 3 जून को
आईपीएल के मैच 17 मई से दोबारा शुरू होंगे। फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात के कारण आईपीएल का आयोजन कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था। अब शेष 17 मुकाबले खेले जाने हैं।
बीसीसीआई ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद 12 मई की देर शाम शेष टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये मुकाबले 6 निर्धारित स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान 11 मई को एक डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) भी खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 अब 29 मई को होगा, एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को और क्वालीफायर-2 का मैच 1 जून को आयोजित किया जाएगा।
बीसीसीआई ने कहा कि वह देश की सेना के साहस और समर्पण को सलाम करता है।
जयपुर में होंगे तीन मैच
जयपुर में आईपीएल के तीन मुकाबले खेले जाएंगे:
- 18 मई – राजस्थान बनाम पंजाब
- 24 मई – दिल्ली बनाम पंजाब
- 26 मई – मुंबई बनाम पंजाब
आईपीएल के शेष मुकाबले सख्त सुरक्षा व्यवस्था और सरकारी एजेंसियों के सहयोग से कराए जाएंगे।