आईपीएस वरुण कपूर को डीजी जेल नियुक्त किया गया, एडीजी शाहिद अबसार और अन्य का ईओडब्ल्यू ट्रांसफ


आईपीएस वरुण कपूर को डीजी जेल नियुक्त किया गया, एडीजी शाहिद अबसार और अन्य का ईओडब्ल्यू ट्रांसफर

आईपीएस वरुण को डीजी जेल बनाया गया, एडीजी अबसार का ईओडब्ल्यू से स्थानांतरण

31 जुलाई 2023 को गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारियों के ट्रांसफर किए। आईपीएस वरुण कपूर, जो इंदौर स्थित रैपिड एक्शन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (आरएपीटीसी) में एडीजी के रूप में पदस्थ थे, को भोपाल में डीजी जेल नियुक्त किया गया। कपूर 1 जून 2024 से स्पेशल डीजी के रूप में आरएपीटीसी में पदस्थ थे। उनके स्थानांतरण के बाद आरएपीटीसी इंदौर का प्रभार विसबल इंदौर रेंज के आईजी चंद्रशेखर सोलंकी को सौंपा गया है।

इसके अलावा, एडीजी मोहम्मद शाहिद अबसार को ईओडब्ल्यू भोपाल से पुलिस मुख्यालय में एडीजी चयन एवं भर्ती के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वे लगभग चार और आधे साल से ईओडब्ल्यू में पदस्थ थे। इसके साथ ही उन्हें एडीजी पीटीआरआई तथा मप्र पुलिस अकादमी भौंरी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

वहीं, डीआईजी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को साइबर सेल पुलिस मुख्यालय से डीआईजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है।

स्रोत: आईपीएस वरुण कपूर को डीजी जेल नियुक्त किया गया, एडीजी शाहिद अबसार और अन्य का ईओडब्ल्यू ट्रांसफर




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे