हमले के बाद भी ईरान का परमाणु कार्यक्रम सुरक्षित: अमेरिकी रिपोर्ट
अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी हमलों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम में कुछ महीनों की देरी जरूर हुई है, लेकिन यह पूरी तरह से नष्ट नहीं हुआ है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया था कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है, लेकिन इस नई रिपोर्ट ने उन दावों का खंडन किया है।
रक्षा खुफिया एजेंसी द्वारा 23 जून को जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया कि ईरान के परमाणु ठिकानों की स्थिति अब भी सक्रिय है। रिपोर्ट से जुड़े दो अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि उन्हें सार्वजनिक रूप से बोलने की अनुमति नहीं थी।
व्हाइट हाउस ने हालांकि इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप के दावों में सच्चाई है। इस रिपोर्ट ने अमेरिकी नीतियों और अंतरराष्ट्रीय मामलों में विश्वास और पारदर्शिता को लेकर एक नई बहस को जन्म दिया है।