8 जुलाई-एचसीएल टेक रोशनी नादर को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डे ला लीजन डी’ऑनर’ (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया गया है। ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ कारोबार और पर्यावरणनुकूल उपायों में उनके योगदान की तस्दीक करता है। बयान में नादर के हवाले से कहा गया, ‘‘यह सम्मान पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और यह भारत तथा फ्रांस के बीच रणनीतिक संबंधों को रेखांकित करता है।’’

उन्होंने कहा कि एचसीएल टेक की फ्रांस में लंबे समय से मौजूदगी है, जो कंपनी के लिए एक रणनीतिक बाजार है। उन्होंने कहा, ‘‘हम देश (फ्रांस) में अपने परिचालन को बढ़ाने और सेवाओं के जरिये फ्रांस के व्यवसायों के डिजिटल रूपांतरण का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
CUET (UG) - 2024 - मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे