27 जून- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलुआ कला भोपाल को 99.7 फीसदी अंकों के साथ नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट प्राप्त।

भोपाल के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलुआ कला को 99.7 प्रतिशत अंकों के साथ नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। ये प्रमाणीकरण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है।

देश में पहली बार किसी भी स्वास्थ्य संस्था को इतने अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। भारत सरकार के दल ने आठ और नौ नवंबर को संस्था का मूल्यांकन किया था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डा. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलुआ कला का मूल्यांकन विभिन्न 12 विभागों की चेक लिस्ट के अनुसार किया गया, जिसमें महिला स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, असंचारी रोग, संचारी रोग, ड्रेसिंग रूम एवं आकस्मिक चिकित्सा, फार्मेसी, प्रयोगशाला, जनरल क्लिनिक, आउटरीच गतिविधियों सहित सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली गई थी।

पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदायगी के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड वर्ष 2013 से प्रारंभ किया गया था। इसके तहत मुख्यतः सर्विस प्रोविजन, मरीजों के अधिकार, इनपुट्स, सपोर्ट सर्विसेज, क्लीनिकल देखभाल, इन्फेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट एवं आउटकम जैसे आठ क्षेत्रों को शामिल किया जाता है।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल समूह-1, उप समूह-3 के अन्तर्गत खंड विस्तार अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, प्रबंधक (सामान्य), सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य समकक्ष रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे