जल संचय जन अभियान: खंडवा देश में नंबर 1


जल संचय जन अभियान: खंडवा देश में नंबर 1

मध्य प्रदेश का खंडवा जिला देशभर में जल संचय जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत सबसे ज्यादा जल संरचनाएं बनाने वाला जिला बन गया है। 1 जूनजल शक्ति मंत्रालय ने परफॉर्मेंस रिपोर्ट जारी की जिसमें खंडवा को टॉप परफॉर्मर घोषित किया गया।

6 माह में 1.29 लाख से अधिक जल संरचनाएं तैयार

यहां 1.29 लाख जल संरचनाओं का निर्माण 6 महीने पहले शुरू हुआ था, जिनमें से 1,29,003 पूरी हो चुकी हैं और 38 पर कार्य प्रगति पर है।

मध्यप्रदेश में 27.62 लाख से अधिक जल संरचनाओं पर कार्य

पूरे राज्य में 27.62 लाख से अधिक संरचनाओं पर कार्य शुरू हुआ, जिनमें से 23.83 लाख बनकर तैयार हो चुकी हैं और लगभग 3.79 लाख निर्माणाधीन

जल शक्ति पुरस्कार से पहले फिजिकल वेरिफिकेशन

यह रैंकिंग राज्य सरकारों द्वारा भेजे गए डाटा के आधार पर दी गई है, लेकिन अब टॉप जिलों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा, जिसके बाद ही केंद्र सरकार जल संचय पुरस्कार

सरकारी भवनों की छतों पर भी वाटर हार्वेस्टिंग

मनरेगा कमिश्नर अवि प्रसाद ने बताया कि खंडवा जल गंगा संवर्धन अभियान में भी अग्रणी रहा है। प्रशासन ने जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और सरकारी भवनों की छतों पर भी वाटर हार्वेस्टिंग करवाई।

खंडवा में निर्मित प्रमुख जल संरचनाएं:

  • 12,750 कूप रिचार्ज पिट
  • 1,500 रिचार्ज शाफ्ट
  • 23,570 डगवेल
  • 3,269 नाला ट्रेंच
  • 6,528 हैंडपंप रिचार्ज यूनिट
  • 39,000 रूफवॉटर हार्वेस्टिंग यूनिट
  • 4,800 पोखर तालाब
  • 1,500 खेत तालाब
  • 750 सूखे बोरवेल रिचार्ज
  • 6,560 मरम्मत/पुनर्भरण संरचनाएं

‘कैच द रेन’ अभियान का व्यापक असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील “जहां गिरे, जब गिरे - वर्षा का जल संचित करें” के तहत 6 सितंबर 2024बोरवेल रिचार्ज, रूफटॉप हार्वेस्टिंग, और जलाशयों का जीर्णोद्धार शामिल था।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे