ब्रह्मांड का सबसे बड़ा नक्शा: दिखीं 8 लाख आकाशगंगाएँ


ब्रह्मांड का सबसे बड़ा नक्शा: दिखीं 8 लाख आकाशगंगाएँ

6 जून को वैज्ञानिकों ने कॉसमॉस मानचित्र का अनावरण किया, जो अब तक का सबसे बड़ा ब्रह्मांडीय नक्शा है। इसमें 800,000 यानी 8 लाख आकाशगंगाएं शामिल की गई हैं। 12 से अधिक देशों के 200 वैज्ञानिकों की टीम ने मिलकर जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से मिले डेटा के आधार पर यह नक्शा तैयार किया।

यह डेटा अब सभी छात्रों, शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कर दिया गया है। इस नक्शे की सबसे खास बात इसका विशाल आकार है। एक वैज्ञानिक ने बताया कि अगर हबल की पुरानी तस्वीर A4 साइज के कागज पर छापी जाए तो नया कॉसमॉस नक्शा 13 फीट × 13 फीट का भित्तिचित्र होगा।

2004 में नासा द्वारा जारी हबल की तस्वीर जिसमें 10,000 आकाशगंगाएं थीं, वह अब तक सबसे चर्चित रही थी। लेकिन अब कॉसमॉस मैप नए आयाम स्थापित कर रहा है। यह न केवल ब्रह्मांड की गहराई दिखाता है, बल्कि कई पूर्व धारणाओं को चुनौती भी देता है जैसे कि प्रारंभिक आकाशगंगाओं की संख्या।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे