नवीनतम सामान्य ज्ञान तथ्य11-12-2025


  • यूट्यूब के सीईओ नील मोहन: यूट्यूब के सीईओ नील मोहन को टाइम मैगजीन ने "सीईओ ऑफ द ईयर" चुना है। नील 2023 से यूट्यूब के सीईओ बने हैं। उनका जन्म अमेरिका के लाफाएट, इंडियाना में हुआ था। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर और एमबीए किया।
  • भारतीय फिनटेक इनोवेटर अकिंन गुप्ता: भारतीय मूल के फिनटेक इनोवेटर अकिंन गुप्ता फोर्ब्स अंडर-30 सूची में शामिल हुए हैं। उन्होंने ऐसे वित्तीय प्लेटफार्म बनाए हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में लोग एक साथ इस्तेमाल कर सकें और फिर भी वह बिना रुके, धीमा हुए काम करते रहें।
  • ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध: ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिक-टॉक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाए हैं। यह निर्णय बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की सरकार ने लिया है।
  • भारत का यूपीआइ - दुनिया का सबसे बड़ा रिटेल फास्ट-पेमेंट सिस्टम: इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के अनुसार, भारत का यूपीआइ दुनिया का सबसे बड़ा रिटेल फास्ट-पेमेंट सिस्टम है। इसका वैश्विक रियल-टाइम पेमेंट ट्रांजैक्शन में 49 प्रतिशत हिस्सा है। 2025 तक भारत में 56.86 करोड़ क्यूआर कोड लॉन्च किए जाएंगे।



  • पत्रिका

    ...
    Pratiyogita Nirdeshika December 2025
    और देखे
    ...
    Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
    और देखे
    ...
    Pratiyogita Nirdeshika November 2025
    और देखे
    ...
    Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
    और देखे