4 मार्च को राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर मप्र के लाइनमैनों को सम्मानित किया गया ।

प्रदेश की अति उच्च दाब विद्युत व्यवस्था एवं भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले एम.पी. ट्रांस्को की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को मान्यता देकर आदर प्रकट करने एम.पी. ट्रांस्को में 4 मार्च को राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। जबलपुर मुख्यालय सहित एम.पी. ट्रांस्को के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंनटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर लाइनमैनों को सम्मानित किया गया एवं सभी ने जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा शपथ ली।

M.P., who ensures the ultra high pressure power system and reliable power supply of the state. To show respect by recognizing the contribution of important line linemen of Transco, M.P. National Lineman and National Safety Day was celebrated on 4th March in Transco. MP including Jabalpur headquarter. Linemen were honored by organizing programs in 40 transmission line maintenance offices of Transco and everyone took the safety oath on the Zero Harm theme.