पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के 6 अमृत रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को दी 6 अमृत रेलवे स्टेशनों की सौगात
दिनांक: 23 मई 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअल माध्यम से मध्य प्रदेश के छह अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। इन स्टेशनों में शाजापुर, कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, सिवनी और ओरछा शामिल हैं।
इन स्टेशनों का पुनर्विकास आधुनिक मानकों के अनुसार किया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और आनंददायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। ये स्टेशन पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगे।
मुख्य बिंदु:
- शाजापुर स्टेशन: ₹13 करोड़ की लागत से पुनर्निर्मित, जिसमें स्थानीय कला और 140 वर्ग मीटर का आर्ट एंड कल्चर जोन शामिल है।
- नर्मदापुरम स्टेशन: ‘नर्मदा थीम’ पर आधारित, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, नया फुट ओवर ब्रिज और आधुनिक टिकट काउंटर। लागत ₹26 करोड़।
- ओरछा स्टेशन: श्रीरामराजा सरकार मंदिर के अनुरूप डिजाइन किया गया, धार्मिक मूर्तियों और पारंपरिक वास्तुकला से सुसज्जित।
लोकार्पण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह पहल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे को आधुनिक, समावेशी और सांस्कृतिक केंद्र बनाने का प्रयास है।